PC Welcome Note
Make Your PC Welcome You: आपका PC आपका नाम लेकर करेगा स्वागत बस करना होगा ये सेटिंग।
यदि आपके पास आपका Laptop या PC है तो, आपको मिलेगा एक एडवांस लेबल की वेलकम। जो आपका सिस्टम ऑन होते ही करेगा आपका स्वागत।
जी हां बस एक छोटा सा सेटअप और कुछ एक कोड के मदद से करना होगा आपके कंप्यूटर या लैपटॉप में। जो मैं आगे स्टेप बाई स्टेप आपको बताने वाला हूं।
नमस्कार दोस्तों मैं JAY PANDEY आपका स्वागत करता हूं www.jaypandey.in पर। तो दोस्तों चालिए देर ना करते हुए जल्दी जानते हैं कि आप कैसे इस सेटिंग को कर सकते हैं।
PC Laptop Welcome Note कैसे सेट करें?
Best Tips for PC Welcome You - अपने PC में वेलकम कमांड कैसे सेट करें?
इसे भी पढ़ें: ऐसे होता है फोटोकॉपी।
इस सेटिंग को करने के लिए, सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में नोटपैड ओपन कर लेना है। उसके बाद उसमें कुछ कोड लिखकर .vbs फाईल बनाना है।
आईए अब जानते हैं कि वो कौन सा कोड है तो उसके लिए आपको इस कोड को अपने नोटपैड में लिखना है जो इस प्रकार है:
Dim speaks, speech
speaks="YOUR TEXT HERE”
set speech=createObject("sapi.spvoice")
speech.speak speaks
ये है हमारा वॉइस कोड अब इसको हमें सेव करना है। उसके लिए आपको सेव ऑप्शन पर जाकर कोई भी नाम देकर .vbs लिख कर सेव कर लेना है।
सेट PC Laptop welcome नोट।
Welcome speech for PC Laptop - PC Laptop के लिए वेलकम स्पीच।
इसे भी पढ़ें: ऐसे करें मोबाइल से फाईल ट्रान्सफर ऑफ़ लाईन।
ध्यान रहे कि जहां YOUR TEXT HERE लिखा हुआ है वहां आप कुछ भी लिख सकते हैं। यानि जो टेक्स्ट आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप ऑन होते ही बोलवाना है।
उसे आप यहां लिख दें। जेसे Welcome Mr. XYZ या जो आपका नाम हो उसे यहां लिख दें। अब उसके बाद आपको अपना सेव किया हुआ कोड फाईल को यूज करना है।$ads={1}
उसके लिए आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप सर्च बॉक्स में RUN लिखकर इंटर कर देना है। अब रन कमांड के बॉक्स में लिखना है shell:startup और इंटर कर दीजिए।
यहां एक फोल्डर ओपन होगा अब आपको अपना कोड वाले फाईल को कॉपी कर यहां पेस्ट कर देना है। अब आपका कंप्यूटर बिलकुल आपका स्वागत करने के लिए तैयार हो गया है।
अब आप अपने PC या Laptop को शटडाउन करके ऑन कर लें और देखें कि आपका PC या Laptop आपका स्वागत करता हुआ ओपन होगा।
How to setup PC Laptop Welcome Note - PC या Laptop में वेलकम नोट कैसे सेट करें?
इसे भी पढ़ें: फ़ोन मेमोरी फुल या हैंग हो रहा ये करें।
यदि किसी का पुराना वर्जन विंडोज है तो आपको थोड़ा एक और सेटिंग करना होगा। उसके लिए आपको रन कमांड को ओपन कर लिखना है Sound ऑप्शन खोल लेना है।
यहां खुले हुए बॉक्स में आपको ऊपर तीन ऑप्शन दिखेगा Playback, Recording और Sound आपको साउंड ऑप्शन को चुन कर कुछ बदलाव करना होगा।
यहां आप देखेंगे कि बाई डिफॉल्ट Windows Default ऑप्शन सेलेक्ट रहेगा, उसको बदलकर आप No Sound सेलेक्ट कर दे और अप्लाई कर दें।$ads={2}
अब अपने सिस्टम को रिस्टार्ट कर देखें अब आपका कंप्यूटर आपका स्वागत करता हुआ ओपन होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देखें और साथ ही सेटअप करें।
उम्मीद करता हूं कि ये छोटा सा प्रयास आपको अच्छा लगा होगा यदि आपके पास कोई सुझाव हो तो उसे बेझिझक कॉमेंट करें। किसी अन्य तथ्य पर जानकारी प्राप्त करना चाहते हों तो भी लिखें धन्यवाद।
एक टिप्पणी भेजें
जय लक्ष्मीनारायण जी