Mobile Hang Problem Solutions - फोन मेमोरी फुल मोबाइल हैंग क्या करें?

Mobile Hang Problem Solutions - Fone Memory Full Kya Kare?
मोबाइल मेमोरी फुल & मोबाइल हैंग।
Mobile Hang या Fone Memory Full हो गया, ऐसे करें स्पीडअप या क्लीन 100% गारंटी सॉल्यूशन।

अगर आप भी अपने मोबाइल हैंग की समस्या से जूझ रहे हैं तो टेंशन ना लें। मैं आपको बेस्ट तरीका बताऊंगा। जी हां मोबाइल आजकल हर कोई यूज कर रहा है।

चाहे वो बच्चा हो, युवा हो या बुजुर्ग। यहां तक कि मोबाइल हर इंसान की पैसे के बाद दूसरी जरुरत बन गई है। पहले ज़माने की एक कहावत तो आपने जरूर सुनी होगी।

“रोटी कपड़ा और मकान” लेकिन अब उसमें मोबाइल भी जोड़ देना कोई गलत बात नहीं होगा। जहां पहले लोग अपना खाली समय बाग बगीचों, लोगों के साथ बिताते थे।

वहीं आज की पीढ़ी बस एक 2x2 की जगह और अकेले में ही पूरा दिन खत्म कर देता है, फिर भी दिन कम पड़ जाता है। चलिए बहुत हुई गम की बातें आते हैं अपने टॉपिक पर।

$ads={1}

मोबाइल एक निश्चित समय के बाद स्लो परफॉर्म करने लगता है, जो की जायज़ भी है। क्यूंकि आए दिन टेक्नोलॉजी कुछ न कुछ नया बदलाव किया करती है।

ऐसे में आपका मोबाइल फोन भी अपडेट होता रहता है। जिससे आपके मोबाइल के परफॉर्मेंस पर भी प्रभाव पड़ता है। क्यूंकि नए अपडेट के साथ कुछ नई चीजें ऐप से जुड़ जाती हैं।

अब समस्या ये होता है कि आपका मोबाइल पुराना मगर साफ्टवेयर यानी एप्लीकेशन नया, जो आपके मोबाइल फोन को हैंग होने पर मजबूर कर देती है।

लेकिन कभी-कभी तो हम खुद ही अपने मोबाइल फोन को हैंग होने पर मजबूर कर देते हैं। जिसे मैं आगे बताऊंगा एक-एक करके। साथ ही उसका सॉल्यूशन भी जानेंगे।

नमस्कार दोस्तों मैं JAY PANDEY आपका स्वागत करता हूं www.jaypandey.in पर। तो चलिए जानते हैं कि मोबाइल फोन हैंग प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें।


Mobile Hang Problem Solutions - Fone Memory Full Kya Kare?
Best Tips for Mobile Hang

Mobile Hang Problem How To Solve - मोबाइल हैंग प्रॉब्लम कैसे सॉल्व करें?

दोस्तों मोबाइल हैंग होने का सबसे पहला कारण है अनवांटेड ऐप्स। जी हां जब भी आप नया मोबाइल पर्चेज करते हैं तो, आपके मोबाइल में कुछ ऐसा ऐप होता है, जिसका कोई यूज नहीं होता।

इसलिए सबसे पहले आप उन एप्लीकेशन को डिलीट कर दें या डिसेबल कर दें। क्योंकि ये ऐप आपके मोबाइल में बिना किसी खास वजह के पड़े होते हैं और अपडेट होते रहते हैं।

जिससे आपका मोबाइल भर जाता है और मोबाइल में पर्याप्त जगह न होने के कारण हैंग करना शुरु कर देता है। इसलिए सबसे पहले उन्ही ऐप को रखें जिनका यूज करते हैं।

दूसरा कारण है बड़े-बड़े एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टाल करना। जी हां कभी-कभी हम कुछ ऐसे ऐप्स को अपने मोबाइल में इंस्टाल कर लेते हैं, जो बहुत हेवी होते हैं।

$ads={2}

अर्थात् उनका एमबी साइज़ बहुत बड़ा होता है। इसलिए कोशिश करें कि ऐप्स का साइज जितना छोटा मोबाइल का परफार्म उतना ही फास्ट।

इसलिए सीधे ऐप्स को ना इंस्टाल करते हुए, ऐप्स का लाइट वर्जन खोजें। जो बिल्कुल छोटे एमबी के होते हैं, मगर फीचर्स सेम होता है। ज्यादातर गेमिंग सोफ्टवेयर को अवॉइड करें ये साइज में ज्यादा हैवी होते हैं।

जब ये चलते हैं तो आपके मोबाइल प्रोसेसर, रैम के साथ अन्य इस्ट्रूमेंट को ज्यादा प्रेशर देते हैं। जिससे मोबाइल हैंग होने लगता है और आप परेशान हो जाते हैं।

तीसरा कारण है मोबाईल ऐप्स के (Cache) कैशे को समय-समय पर नहीं डिलीट करना। जी हां जब भी आप कोई ऐप यूज करते हैं तो उसमें कुछ अनवांटेड डेटा कलेक्ट हो जाता है।

जिससे ऐप का साइज़ हैवी हो जाता है। इसलिए यदि आपका मोबाइल पुराना है तो कम से कम हफ्ते में एक बार सभी ऐप्स के (Cache) कैशे को जरूर साफ़ करें।

Mobile Hang Problem Solutions - Fone Memory Full Kya Kare?
फ़ोन मेमोरी फुल क्या करें?

Fone Memory Full Kya kare - फोन की मेमोरी फुल हो जाए तो क्या करें?

चौथा कारण जीपीएस का बैकग्राउंड में रन करना। जी हां दोस्तों जब भी आप कोई ऐप अपने मोबाइल में यूज करते हैं तो जीपीएस आपके लोकेशन को ट्रेस करते रहता है।

जिससे मोबाइल का गर्म होना तथा गर्म होने के बाद हैंग होना शुरु हो जाता है। इसलिए अपने लोकेशन को बंद कर दें जिससे मोबाइल प्रॉपर्ली काम कर सके।

पांचवा कारण यदि आपका मोबाइल बहुत ज्यादा पुराना और बहुत ज्यादा हैंग कर रहा है तो, अपने मोबाइल सैटिंग में जाकर उसका अबाउट सेक्शन खोल लें 

फिर वहां पर बिल्ड नंबर ऑप्शन दिखेगा जिस पर आपको 7 बार टैप करना है। जैसे ही आप टैप करेंगे आपका डेवलपर मोड ऑन हो जायेगा। अब यहां कुछ ऑप्शन ओपन होंगे।

अब यहां पर बैकग्राऊंड प्रोसेस लिमिट ऑप्शन को चुनना है। उसके बाद नो बैकग्राऊंड प्रोसेस को सेलेक्ट करें। उससे होगा ये कि जब भी आप मोबाइल को चलाएं या न चलाएं।

लेकिन बैकग्राउड में आपका मोबाइल चलते रहता है। मगर इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने के बाद सारे ऐप्स बैकग्राऊंड में काम करना एक लिमिट समय के बाद बंद कर देता है।

लेकिन जब भी आप यूज करने लगते हैं तो ये भी काम करना शुरू कर देते हैं। एक बात ज़रूर ध्यान दे कि जब भी आपका मोबाइल ज्यादा हैंग करे तभी इस ऑप्शन को आजमाएं अन्यथा नहीं।

उसके बाद थोड़ा ऊपर देखेंगे तो तीन ऑप्शन दिखेगा विंडो एनीमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनीमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल। यहां उन तीनों को ऑफ कर दें लेकिन ध्यान दें कि जब आपका मोबाइल ज्यादा हैंग हो तभी ये करना है अन्यथा नहीं।

छठा कारण है आपके मोबाइल का फोन मेमोरी फुल हो जाना। जी हां सबसे इंपॉर्टेंट कारण ये ही होता है एक मोबाइल को हैंग करने का। जब भी किसी भी सोशल मीडिया से आपके पास कोई वीडियो, फोटो, या कुछ भी अन्य फाईल शेयर होता है।


Mobile Hang Problem Solutions - Fone Memory Full Kya Kare?
बेस्ट टिप्स फॉर स्पीडअप मोबाइल।

My Mobile Hang What I Do - मोबाइल फोन हैंग हो रहा क्या करें?

तो आप उसे देख कर वैसे ही अपने मोबाइल में छोड़ देते हैं, जो कि ठीक नहीं होता। क्यूंकि ये फ़ोटो और वीडियो धीरे - धीरे आपके मोबाइल स्टोरेज फुल कर देता है।

जिससे मोबाइल को कार्य करने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिलता और अंततः वह हैंग करने लगता है। इसलिए अपने मोबाइल फोन स्टोरेज फुल होने से पहले साफ़ करें।

हां ये ज़रूर है कि आप अपने मोबाइल के जरुरी फ़ोटो, वीडियो और डाटा को सुरक्षित रखने के लिए, एक्सटर्नल मेमोरी का उपयोग कर सकते हैं। जिसमें आप ज़रूरी सामग्री को ट्रान्सफर कर मोबाइल को हल्का रखने में मदद करते हैं।

एक्सटर्नल मेमोरी में सेव डाटा आपका सदैव सुरक्षित रखा जा सकता है यदि आप अच्छे कम्पनी का यूज करते हैं। अन्यथा आप गूगल ड्राइव या गूगल फोटोज को भी यूज कर सकते हैं डाटा स्टोर करने के लिए।

उसके बाद आता है ऐप्स का ऑटो अपडेट। जी हां दोस्तों आपके मोबाइल में जितने ऐप्स है, उन सभी का ऑटोअपडेट ऑफ कर दें। क्योंकि जब भी कम्पनी थोड़ा चेंज करेगी इनमें ये अपने आप अपडेट होता है। जो कि बिल्कुल सही नहीं है।

उसके बाद आता है कि आप मोबाइल के बैकग्राऊंड या ब्राउज़र में, ढेर सारा ऐप या मल्टीपल ब्राउज़र को ओपन रखना। जी हां दोस्तों बहुत लोग अपना कार्य करने के बाद मल्टीपल ब्राउज़र को क्लोज नहीं करते।

या फिर बैकग्राऊंड में ओपन बहुत से ऐप्स रख दिया करते हैं। जो कि कहीं न कहीं अच्छा नहीं होता। ये ऐप्स या ब्राउज़र भी आपके मोबाइल को स्लो करने में अच्छी भूमिका निभाते हैं।

इसलिए जब भी आप अपना काम पूरा कर ले, तो अपने मोबाइल के बैकग्राऊंड से ऐप्स तथा मल्टीपल ब्राउज़र को क्लोज ज़रूर करें। जिससे मोबाइल फोन अच्छा परफॉर्म करे।

इसके अलावा अपने मोबाइल को कम से कम 3 दिन में एकबार रिस्टार्ट या शटडाउन करके ऑन ज़रूर कर लें। इससे आपका मोबाइल फ्रेश होकर अच्छा कार्य करने लगेगा।

ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो देखें।

Mobile Lagging Tips - फोन मेमोरी फुल मोबाइल स्लो वर्क स्पीड कैसे बढ़ाएं?

तो दोस्तों इन ज़रूरी स्टेप्स को फॉलो कर, आप भी अपने ओल्ड मोबाइल का स्पीड बढ़ा सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए वीडियो को देखें स्टेप बाई स्टेप ट्राई भी करें।

उम्मीद करता हूं कि इस पोस्ट से आपको कुछ सहायता मिली होगी। जानकारी कैसी लगी जरूर बताएं अन्य किसी टॉपिक पर कोई सुझाव चाहते हैं तो अवश्य लिखें धन्यवाद!

Post a Comment

जय लक्ष्मीनारायण जी

और नया पुराने